Ent Live को दिए अपने interview में Mridul Tiwari ने अपनी perfect Life partner के बारे में discuss करते हुए कहा की उन्हें कोई परेशानी नहीं है अगर उनकी future wife कम educated हो या काम beautiful हो वो बस चाहते हैं की वो lifetime हर situation में उनका साथ दे जैसे उनकी grandmother ने grandfather का और उनकी mother ने उनके father का दिया और एक लंबी marriage journey पूरी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जितनी भी expectations वो रखेंगे अपनी future wife से कुछ न कुछ रह ही जाएगा thatswhy वो जैसी भी होंगी उन्हें पूरी तरह वो accept करेंगे।