हाल ही में हमारा interview Krystyna Pyszková के साथ हुआ जो की 2024 Miss World रह चुकी हैं. वह अपनी beauty, intelligence के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने pageant में अपनी exceptional performance से सबको impress किया था. बातचीत के दौरान उन्होंने हमें बताया कि यह एक बहुत बड़ी responsibility होती है. आपको beauty के साथ-साथ intelligence का भी पूरा ध्यान रखना पड़ता है. उन्होंने कहा की Miss World सिर्फ एक tag नहीं जबकि एक emotion है. उन्होंने हमसे यह भी share किया की आपको हमेशा से ही अपने vision को clear रखना चाहिए, अपने dream के लिए hardwork करना चाहिए. आपको अपने dreams को ऐसे ही आसानी से नहीं छोड़ना चाहिए. वह हम सभी को यह suggestion भी देती हैं की आपको descipline जरूर follow करना चाहिए. Descipline के बिना आप कभी अपना dream पूरा नहीं कर सकते.