Mirzapur 3, Amazon Prime पर 5th July को Release हो चुकी है.. इसके पिछले दो Seasons ने Audience का दिल जीत लिया है अगर Cast की बात कारण तो Series में Pankaj Tripathi, Divyenndu, Ali Fazal, Rasika Dugal, और Shweta Tripathi के साथ साथ कई और Actors को देखा जा सकता है .MIrzapur 3 के Famous गाने 'Bhaichara' को Rapper Raga ने गाय है. Raga ने अपनी पहचान Desi Hip Hop Industry में अपने दम पर बनाई है. Raga का ये मानना है कि Friendships से ज्यादा भरोसेमंद Bhaichara होता है. उन्होंने ये भी कहा कि घरवालों से सारी बात Share नहीं की जा सकती इसलिए बाहर एक Close और Tight Circle होना बहुत जरुरी है..