Entertainment की दुनिया की कुछ ऐसी खबरें सामने आ रही हैं जो हंसाने के साथ-साथ आपको Surprise कर देने वाली हैं. जानिए कैसे Amazon Prime का Subscription ना होने के बाद भी लोगों ने Free में देखी 'Mirzapur 3' वो भी HD में.. Rashmika Mandanna ने किया Kubera में अपने किरदार का खुलासा, Video Share कर दिखाई फिल्म की झलक , Deepika Padukone को लेकर 2 महीने पहले ही ज्योतिषी ने कर दी थी भविष्यवाणी और बताया बेटे को जन्म देंगी Actress..Devoleena को Malik Family पर Comment करना पड़ा भारी, Elimination के बाद Payal Malik ने दिया जवाब कहा- ‘सबसे पहले आप ये देखिए आपको एक Muslim लड़के से शादी करने के लिए कितना Troll किया गया था, मैं बस ये कहना चाहती हूं कि जब हम आपकी Life के बारे में कुछ नहीं बोल रहे, तो आपको भी कोई हक नहीं है कि आप हमारे रिश्ते के बारे में कुछ भी बोलें’ .. Bigg Boss OTT 3 में Lovekesh Kataria और Naezy के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई, Armaan Malik और Sana Makbul इनकी लड़ाई पर मजे लेते आए नजर, Armaan ने Rapper को Pitbull बताया तो वहीं Lovekesh को छोटा सा Puppy कहा.