Mirzapur Season 3 का Trailer कुछ दिन पहले ही Release हो चुका है, Fans नए Season के लिए काफी Excited नजर आ रहे हैं, Trailer में Guddu Bhaiya, Kaleen Bhaiya, Bina Bhabhi, Golu, Sharad Shukla और Tyagi परिवार नजर आ रहा है और इस बार सबका एक अलग अंदाज देखने को मिलेगा, हमारे साथ हुई खास बातचीत में Rajesh Tailang Mirzapur 3 से Related कुछ बातें जैसे कि Mirzapur का ये Season कैसे होगा बाकी Seasons से अलग, साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे पान वाले से लेकर अखबार वाले और सब्जी वाले उनसे Mirzapur के Release Date को लेकर सवाल पूछते हैं, ये Fans का प्यार और उत्साह है Series को लेकर, Rajesh Tailang के साथ इससे और भी ज्यादा बातचीत हुई जिसमें उन्होंने Series से Related बहुत सी बातें Share की