Famous Singer, Music Composer, lyricist Millind Gaba के साथ हुए हालही में हुए एक Interview के दौरान उनसे जब Honey Singh और Badshah के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि दोनों ही Music के लिए 'अपना अच्छा काम कर रहे हैं. Millind Gaba ने कहा कि दोनों Music को Promote कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि Honey Singh उनके Ustaad रहे हैं और 'Paris Ka Trip' Song के दौरान उनसे काफी कुछ सीखने को मिला. वहीं Badshah के बारे में Millind ने बताया कि उनसे मुलाकात हुए काफी Time हो गया है और उन्हें Badshah के Lyrics और उनकी Simplicity काफी पसंद है.