Famous Singer,Music Composer, lyricist Millind Gaba के साथ हुए हाल में एक Interview के दौरान उनसे Bhojpuri Actress Akshara Singh के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि वो Akshara Singh को पहले नहीं जानते थे. उनके साथ उनकी मुलाकात Bigg Boss के दौरान हुई थी जिसे Karan Johar ने होस्ट किया था. Millind ने बताया कि Karan Johar ने उन्हें Task दिया था इसी दौरान उनकी बातचीत Akshara से हुई. उनका कहना था कि जब वो मुंबई जाते थे उनसे मुलाकात जरूर होती थी और उनके साथ गाने भी किए हैं. Millind ने कहा कि Akshara Singh एक अच्छी सिंगर और अच्छी अदाकारा है. क्या Millind Gaba को Bhojpuri बोलना आता है ?