Mika Singh ने अपने latest interview में Bipasha Basu के career के बारे में कुछ shocking बातें कही. उन्होंने बताया कि 2019 में जब उन्होंने Bipasha के साथ काम किया था, तब उनके नखरे इतने बढ़ गए थे कि budget 4 crore से 14 crore तक पहुंच गया था. Mika कहते हैं कि Bipasha कि वजह से उन्हें उनको काफी परेशान किया और उनका attitude काफी problematic था. इसलिए, आज वो घर बैठी हुई हैं और उनका career वैसे नहीं चल रहा जैसे पहले चल रहा था. आपका इस statement पर क्या कहना है?