अभी हाल ही में Netflix पर release हुई Meiyazhagan, South Cinema की एक ऐसी Tamil film है, जो हमें अपनी जिंदगी में positive changes लाने के लिए motivate करती है. इस film में Arvind Swamy और Karthi ने cast किया है और बेहद शानदार तरीके से movie की storyline को दिखाया है. Film की कहानी यह है की Arvind Swamy सालों बाद अपने पुराने घर लौटते हैं और अपने पुराने relative यानि Karthi से मिलते हैं. यह film हमें एक बहुत अच्छा message भी देती है कि हम अपनी life में जिन चीजों के पीछे भागते हैं,जरुरी नहीं है कि वह हमें दिल से खुशी दे. यह movie हमें खुशी का सही मतलब बताती है. इसमें actors ने इतना शानदार काम किया है की आप उनके दीवाने हो जायेंगे.