Malaika Arora के पिता Anil Mehta का 11 सितंबर सुबह 9 बजे निधन हो गया. खबर यह है कि अपने ही घर के 6th floor से कूदकर उन्होंने जान दे दी. पुलिस जांच कर रही है कि ये suicide है या उन्के साथ एक दुर्घटना हुई है. इन सब के बीच उनके घर के पास celebrities का आना जाना लगा हुआ है. वहां उनके ex husband Arbaaz Khan औेर ex boyfriend Arjun Kapoor भी मौजूद हैं. खबर ये भी आने लगी कि उनके पिता उनसे सिर्फ 11 साल बड़े थे और दोनों का ही surname अलग है. Anil Mehta, Malaika Arora के पिता नहीं हैं वो मलाईका के सौतेले पिता हैं. Anil Mehta का जन्म 11 फरवरी 1962 को हुआ था वहीं Malaika का जन्म 23 अक्टूबर 1973 को हुआ था.