Amir Khan के बेटे Junaid Khan की Debut Film Maharaj Finally Netflix पर Release हो गई है, ये Film काफी सुर्खियों में है, इसी Film पर एक विशेष समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप भी था, जिसके बाद इस Film की Release पर Court ने रोक भी लगाई थी, इस Friday को Gujarat High Court ने Maharaj Film को बड़ी राहत दी और इसकी Release को Green Flag दिखा दिया है , Maharaj की कहानी 1862 में British Rule के दौरान Karsandas से जुड़े मानहानि Case पर Based है, Karsandas एक Social Activist और Journalist थे, भारतीय कानून के इतिहास में इस Case की Importance और Impact काफी ज्यादा है