हाल ही में Bollywood Superstar Salman Khan की एक post Viral हुई, जिसमें वह Epic X Ram Janmabhoomi Titanium Edition Watch पहने नजर आ रहे हैं. इस पर लोगों के कई तरह के Reaction सामने आए, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा Mahamandleshwar Ram Gopal Das जी के बयान की हो रही है. उन्होंने Media से बात-चीत में सलमान खान को हिंदू धर्म अपनाने का निमंत्रण दे दिया. उन्होंने कहा की अगर आपके धर्मगुरु ही आपके खिलाफ बयान दे रहे हैं, तो इससे अच्छा होगा कि आप हिंदू धर्म अपना लें. अभी तो आप घड़ी हाथ में पहन रहे हैं, हिंदू धर्म में आके सिर्फ आप हाथ पर नहीं गले पर भी राम नाम का दुपट्टा पहनिए. इसके अलावा, Mahamandleshwar Ram Gopal Das जी ने Salman Khan को इंदौर आने का Invitation दिया. जिसमें उन्होंने कहा कि Indore के Rajwada में उनका भव्य स्वागत किया जाएगा और उन्हें श्री राम की चित पथ पर लाकर सनातनी बनाएंगे, आपका इस बयान को लेकर क्या कहना है ?