Bollywood में एक नया genre आ गया है mythological Horror जिसकी शुरुआत Actress Kajol ने की है अपनी नयी movie ''Maa'' से. Movie को one time watch कहा जा सकता है क्योंकि ये एक Decent Movie है. इस movie को blockbuster नहीं कह सकते क्योंकि film में horror elements add किए जा सकते थे और film को देख के ज्यादा डर नहीं लगता. film में kajol की acting ने फिर सबका दिल जीत लिया. Ronit Roy as villan शानदार हैं. Vishal surya का direction इतना शानदार नहीं था. मूवी को 5 में से 3 star दिए जा सकते है.