Loveyapa मूवी के trailer को देखकर उम्मीदें ज्यादा नहीं थीं, लेकिन फिल्म देखने के बाद ऐसा लगा जैसे Aamir Khan के बेटे Junaid Khan ने अपने पिता की तरह ही शानदार एक्टिंग की है। मूवी का promotion करते हुए एक ही गाने को बार-बार promote किया गया, जिससे लोगों को लगा कि फिल्म में कुछ खास नहीं है, हालांकि फिल्म में Sridevi ki beti, Khushi Kapoor ने भी बेहतरीन अभिनय किया है। फिल्म की कहानी काफी रोमांचक है, जो body shaming, dark web और relationships की रियलिटी पर आधारित है. Ashutosh Rana ने भी अपनी अदाकारी से फिल्म में जान डाली है. यह फिल्म आज की जनरेशन से जुड़ी हुई है और खास तौर पर relationship पर आधारित है, जिसे दर्शक बेहद relate कर सकते हैं.