Bigg Boss का Finale हो चुका है और इस बार की Winner हैं Sana Makbul जिससे Lovekesh Kataria बहुत पहले ही घर से बेघर हो चुके थे तो जब उनसे उनके दोस्त Elvish Yadav के बारे में पूछा गया कि आपको उनसे Full Support मिल रहा था तो इस पर आपका क्या कहना है तो इसपर Lovekesh ने जवाब देते हुए कहा कि Elvish मेरे भाई जैसा है और पूरे समय उनका Support मेरे साथ था पर सब घरवालों ने इसको ही मुद्दा बना रखा था खासकर Ranvir ji और Armaan ji ने, पर मेरे लिए ये कोई मुद्दा नही था चाहे इन सबके लिए हो ।