Lok Sabha Election 2024 के चलते Actor Kamal Hassan का Social Media पर एक बयान Viral हो रहा है, Kamal Hassan अपनी बात काफी खुल कर बोलना पसंद करते हैं, और सरकार की नई नीतियों पर खुल कर अपने विचार रखते हैं, उन्होंने अपनी Social Media Statement में कहा कि Divide And Rule एक British Concept है जो भारत में नहीं चल सकता है, उन्होंने इस Concept के बारे में बात करते हुए कहा कि इस Concept को अंग्रेज भारत में लाए थे लेकिन उनके पास इसके ill-Effects से बच के वापिस जाने के लिए एक जगह थी मगर भारत के जो लोग ये Policy लाने की कोशिश कर रहे हैं वो पहले सोचलें की वो वापिस कहां जाएंगे, उन्होंने ये बात अपनी Film 'Indian 2' के Audio Launch के दौरान कही, इस Launch के वक्त उनके साथ Urvashi Rautela और Mohini Roy भी मौजूद थे