Bollywood के Famous Actor Salman Khan को एक बार फिर से मिली है धमकी. आपको बता दें कि इस बार Salman Khan को Lawrence Bishnoi के भाई के नाम से धमकी दी गई है. Salman Khan से कहा गया है कि उन्हें मंदिर जाकर माफी मांगनी पड़ेगी. आगे धमकी में कहा गया है कि या तो मंदिर जाकर माफी मांगो वरना 5 करोड़ का भुगतान करना पड़ेगा. आपको बता दें की यह धमकी Mumbai Traffic Police Control को एक मैसेज के जरीए दी गई है. Mumbai Police अब Salman Khan को लगातार धमकियां मिलने की वजह से एक बार फिर उनकी Security बढ़ाने का भी सोच रही है.