Laila Majnu फिल्म जो 2018 में Release हुई थी उसे Re -Release किया गया है. इस फिल्म को जितना प्यार 2018 में मिला था उससे कही ज्यादा प्यार फिल्म को अब मिल रहा है. इस फिल्म को देखने के लिए Theatres के बाहर लंबी कतारें लगी हुई हैं. जैसे ही Fans movie देखकर Theatres से बाहर निकले उनके चेहरे पर एक अलग खुशी देखने को मिली. Film के Lead Actor Avinash Tiwary ने Fans को Surprise कर दिया. दरअसल जैसे ही movie खत्म होने के बाद Theatre की Lights On हुईं तो Avinash ने अपने Fans को हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया.