जाने माने Comedian Kunal Kamra फिर आ गए हैं एक बार headlines में. इस बार उनका एक comedy video social media पर काफी viral हो रहा है. जिसमें वह मजाकिया अंदाज में Maharashtra के politician को गद्दार कहते दिख रहे हैं. Kamra पहली बार headlines में 28 january 2020 को आये थे जब उन्होंने Indigo flight में Arnab Goswami को confront किया और साथ ही social media पर video भी share की. जिसके results कुछ यूं निकले की Indigo ने उन्हें 6 महीनों के लिए Ban कर दिया. जिसके बाद Kamra ने Indigo को legal notice भेजकर 25 lakh का compensation मांगा. ऐसा वह और भी कई बार कुछ न कुछ कर चुके हैं चाहे वह Salman को उनके case पर लेकर बोलना हो या Ola electric को taunt मारना हो. वह हमेशा किसी न किसी बात को लेकर headlines में बने रहते हैं.