Bollywood की Famous Actress Farida Jalal हाल ही में Sanjay Leela Bhansali की Series Heeramandi में नजर आईं थी, खबरों के मुताबिक वो Heeramandi Season 2 में नजर नहीं आएंगी, इसी बारे में बात करते हुए Farida Jalal ने एक चौंका देने वाला खुलासा किया उन्होंने बताया कि उनका Sharmin Segal यानी की Alamzeb के साथ जो Bed वाला Scene है वो पूरा नहीं है उसे काट दिया गया था, Farida ने कहा कि उस Scene में उनकी जीने की इच्छा दिखती है क्योंकि वो Alamzeb की Pregnancy की खबर सुनकर अपने लिए दवाई मांगती हैं, वो अपने पोते की मौत के बाद अपने पड़पोते के लिए जीना चाहती हैं, वो आज भी Makers से ये जानना चाहती हैं की उनका वो Scene क्यों काट दिया गया, उन्होंने कहा कि उनका Season 2 में नजर आना Makers पर Depend करता है