Bigg Boss OTT 3 Season में एक और बार Contestants के बीच हाथा पाई होती नजर आई... इस बार Armaan Malik की दूसरी बीवी Kritika Malik और Blogger Shivani Kumari ने मरोड़े एक दूसरे के हाथ .. लड़ाई का सिलसिला रात के Dinner बनाते समय शुरू हुआ जब Kritika ने Shivani को Unhygienic बुलाया जिसपर Shivani भड़क गईं..क्या Kritika का Shivani को Unhygienic बुलाना सही था? इस Catfight के दौरान अपने गुस्से पर काबू ना रह पाना और दोनों का हाथा पाई पर उतरना कितना था सही? Kritika के मुताबिक Shivani ने अपना पैर खुजा कर की थी Kitchen की Slab साफ.