Bigg Boss OTT 3 का Finale हो चुका है जिसके Top 5 तक Kritika Malik बनी हुई थीं, बाहर आकर जब उनसे पूछा गया कि Armaan Malik और Vishal Pandey के थप्पड़ कांड पर आपका क्या कहना है तो इसपर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि वो एक Special Case था और Lovekesh ने भी बोला था कि Vishal ने अच्छे Way में नहीं बोला था तो मुझे नहीं लगता की Armaan Ji ने कुछ गलत किया है जबकि उन्होंने अपना Husband होने का फर्ज निभाया है ... पर उनको उसकी सजा मिली की पुरे Season वो Nominate रहे।