Bigg Boss OTT3 का Finale आ चुका है और इस दिन का सबको बेसबरी से इंतजार था ... Kritika Malik Bigg Boss के घर से Top5 में आने के बाद बेघर हो गईं थीं और जब बाहर आकर उनसे Interview में पूछा गया कि Armaan Malik पर लगे Legal Case के बारे में वो क्या कहना चाहती हैं तो इसपर Kritika Malik ने React करते हुए कहा कि इसपर मैं कुछ भी नहीं बोलना चाहूंगी क्योंकि ये एक Personal Matter है और रही बात Case की तो मुझे अपने न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है वो जो भी Decision लेंगे बहुत सोच समझ कर लेंगे.