Bigg Boss OTT 3 का Finale हो चुका है जिसके Top 5 तक Kritika Malik बनी हुई थीं, बाहर आकर जब उनसे पूछा गया कि क्या आप Vishal Pandey से Bigg Boss के घर के बाहर मिलना चाहेंगी ? तो उसपर Kritika Malik ने बताया कि ना तो वो उनसे बात करना चाहती है और ना ही मिलना चाहती है क्योंकि जब मैं घर के अंदर थी और मेरी Family मुझे आकर ये बताएगी कि Vishal ने तुम्हारे बारे में कुछ गलत बोला है और साथ ही उसके बाद हमारे पास सिर्फ Lovekesh ही था पूछने के लिए कि उसने ये अच्छे Way में बोली है या नहीं, सजब Lovekesh ने ही बोल दिया कि Vishal ने वो अच्छे Way में नहीं बोला था तो उस दिन से मेरा Vishal को लेकर Point Of View Change हो गया।