20 दिसम्बर को release होने जा रही फिल्म 'Mufasa: The Lion King' के hindi version में Shah Rukh Khan के साथ-साथ उनके बेटे Abram और Aryan Khan भी किरदारों को dub करते हुए दिखेंगे. Shah Rukh Khan ने फिल्म के मुख्य किरदार 'Mufasa' को आवाज दी है वहीं उनके बेटे Aryan ने 'Simba' और Abram ने baby 'Mufasa' को अपनी आवाज दे कर मूवी में चार चांद लगा दिये है. 'Pumba' नाम के किरदार को Sanjay Mishra ने आवाज दी है, और साथ ही 'Timon' के किरदार को Shreyas Talpade ने dub किया है जहां इस फिल्म में और actors भी आवाज़ देते नजर आएंगे.