Kishkindha Kaandam, disney + Hotstar पर release हुई एक ऐसी मलयालयम film है जिसने cinema halls में धमाल मचा रखा है. इसकी story में एक दिखाया गया है जहां बंदरों का राज चलता है. जिसमें यह खबर spread हो जाती है कि एक बंदर के हाथ एक missing gun लग गई है. इन्हीं सब के बाद पुलिस को एक बंदर का कंकाल मिलता है जो वहां के आस पास के areas में suspense और डर का माहौल फैला देता है. अगर आप thriller फिल्मों के शौकीन हैं, तो यह फिल्म आपके लिए एक है .ये film आपको end तक suspense में रखेगी और आपकी नजरें screen से हटने नहीं देगी