Actress Kiara Advani और Sidharth Malhotra के घर बहुत जल्द खुशियां आने वाली हैं. Bollywood के cute couple कहे जाने वाले Kiara और Sidharth जल्द ही बनने वाले हैं Parents. Kiara ने यह information अपने Instagram के through share की. उन्होंने एक sweet सा post share करके बताया कि उनकी life का सबसे अच्छा gift आने वाला है. Kiara ने जो post share किया है उसमें उनके और Sidharth के हाथ नजर आ रहे हैं, उन हाथों पर छोटे बच्चे के मोजे रखे नजर आ रहे हैं. इसके साथ उन्होंने caption में लिखा उनकी life का सबसे अच्छा gift आने वाला है. उन्होंने caption के साथ नजर वाला emoji भी लगाया की इस खुशी को किसी की नजर न लगे. Fans ने comments में बहुत सारा प्यार भी दिखाया है.