Bollywood Actresses के लिए Plastic Surgery का Concept कोई नया नहीं है और कई Actresses ये Experiment आजमा चुकी हैं.अगर फिलहाल की बात की जाए तो Jahnvi Kapoor की बहन और Sridevi की बेटी Khushi Kapoor अपने इस Transformation की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं. दरअसल Khushi Kapoor ने अपने Instagram पर एक पुरानी Video Share करते हुए माना कि उन्होंने भी Lip Filler और Nose Job कराया है. Social Media यूजर्स को ये बात काफी पसंद आई कि वो इस चीज पर खुल कर बात कर रही हैं. आपको बता दें कि ज्यादातर Actresses इस पर बात करना पसंद नहीं करती.क्या Legend Sridevi ने भी कराई थी Plastic Surgery ?