भोजपुरी Industry के जाने माने singer और actor khesari lal yadav से हाल ही में हमारी बातचीत हुई. इस बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वो किसी को भी अपना Role Model या Icon नहीं मानते हैं. Recent interview में उन्होंने बताया की क्यों राजा राम को छठ पूजा के दिन रिलीज किया जा रहा है उन्होंने बताया की एक कलाकार को कलाकार के तौर पर बहुत कुछ झेलना पड़ता है उन्होंने बताया की अगर कोई आपको राम मान ले तो आपको नार्मल इंसान की तरह लाइफ सेपेंड कर रहे है तो नहीं कर सकते उन्होंने बताया की जीवन में कुछ भी किसी का नहीं होता है