Bhojpuri Industry के जाने माने Actor,Singer और Model Khesari Lal Yadav के साथ दिलचस्प बात-चीत हुई. जो काफी फिल्मों में Acting और अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके हैं. Khesari ने अपनी Journey के बारे में बात की बताया की उन्होंने कितनी मेहनत की थी . इसके साथ उन्होंने अपने politics में interest के बारे में भी बताया. Khesari Lal Yadav ने बताया की उन्हें एक्टिंग के साथ साथ गाना गाने का भी शौक है . उन्होंने ने बताया की भोजपुरी इंडस्ट्री कैसी है. Khesari Lal Yadav ने बोला की भोजपुरी के लोगों ने ही भोजपुरी को बर्बाद करने का काम किया है.