Trending star Khesari Lal Yadav की film 'अपराधी' इस दुर्गा पूजा पर देशभर के cinema घरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म अपराधी में Khesari Lal Yadav का दमदार action और romance देखने को मिलेगा. भोजपुरी cinema में इनके fans की कमी नहीं है. Khesari Lal ने अपनी इस फिल्म यानी अपराधी को लेकर कहा है कि ये फिल्म उनके लिए बहुत खास है और film मेरे दिल के काफी करीब है. ये फिल्म action और Romance से भरी है, मेरे fans को काफी पसंद आएगा. उन्होंने ये भी कहा की दुर्गा पूजा पर इसे release करना मेरे लिए बहुत खास है क्योंकि ये फिल्म परिवार और समाज के कुछ मुद्दों को भी उजागर करती है और उनकी टीम ने इस फिल्म के लिए काफी कड़ी मेहनत की है.