भोजपुरी Industry के जाने माने singer और actor khesari lal yadav से हाल ही में हमारी बातचीत हुई. इस बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वो किसी को भी अपना Role Model या Icon नहीं मानते हैं. Recent interview में उन्होंने कहा कि वो खुद अपने आप से inspire होते हैं. khesari किसी भी role model पर depend नहीं रहते. khesari lal yadav के according किसी को भी अपना role model मानना गलत नहीं है. लेकिन आपको अपने goals को पाने के लिए खुद ही मेहनत करनी पड़ेगी. आपका role model आपके लिए कुछ नहीं करेगा, singer अपने गानों और movies को लेकर अक्सर चर्च में बने रहते हैं.