हाल ही में 'Kaushaljis vs Kaushal ' का trailer release हुआ है, trailer में actor Ashutosh Rana के साथ और actors भी नजर आए हैं. यह film generation gap को एक hilarious और motivational तरीके से दिखती है.Film की director, Seemaa Desai हैं. इसकी story में एक 27 साल के लड़के , Yug Kaushal की story दिखाई गयी है, जो अपने घर से दिल्ली शिफ्ट होने के बाद अपने parents के generation को old fashion कहता रहता है. इसके बाद Yug अपनी life से परेशान होकर, एक ऐसे सफर में निकल पड़ता है जहां उसकी मुलाकात एक लड़की से होती है जो उसे बहुत motivate करती है साथ ही parents की importance और sanskaar के बारे में सिखाती है. Movie में आपको एक motivational और romantic tadka देखने को मिल सकता है.