Kartik Aaryan की नई Film 'Chandu Champion' जल्द ही Release होने वाली है, इस Film के Trailer का Grand Launch Gwalior के एक Stadium में हुआ था, ENT से हुई इस खास बातचीत में Kartik Aaryan ने बताया कि कैसे हुई थी उनकी Film 'pyaar ka punchnama' के लिए Casting? उन्होंने बताया कि उन्होंने Facebook पर एक Casting Agency की Post देखी थी जिसमें उन्होंने लिखा था कि वो एक नई Film के लिए 3 लड़के और 3 लड़कियां ढूंढ रहे हैं, उस Post में Characters की Description भी लिखी हुई थी, उन्होंने तब उस Post के Reply में अपनी कुछ Photos Send कीं और लिखा कि 'I Am The Guy You Are Looking For', इस Incident के बाद उन्हें Audition के लिए बुलाया गया था