Urfi Javed एक TV actress और social media influencer हैं, जो अपनी bold fashion choices और unique outfits के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में Urfi भी IIFA 2025 में पहुंची. उन्होंने Rahul Mishra के 'Aura ' से एक breathtaking Black Dress पहनी थी. बातों के दौरान उन्होंने बताया कि Kareena Kapoor Khan कितनी प्यारी है, कितनी gentle, कितनी down to earth है. वह कहती दिख रही है कि मैं normally खड़ी थी और kareena ने उनके पास आकर उनकी तारीफ की. पर Urfi बहुत shock में थी तो वह ज्यादा कुछ बोल नहीं पायी. Urfi ने हमसे यह भी share किया की वह IIFA 2025 के लिए कितना exicted है और वह बहुत enjoy करने वाली है.