Bigg Boss में love-shove की story.Bigg Boss के घर में लड़ाइयां और प्यार के नए-नए किस्से चलते ही रहते हैं.अभी हाल में Bigg Boss 18 में भी ऐसा ही एक किस्सा सामने आया.Bigg Boss 18 के एक एपिसोड में Karanveer mehra और Chum Darang को bathroom की सफाई का काम मिला था.जिसमे bathroom का exhaust fan बंद करने पर Chum भड़क गयी थी और इस बात की complain उन्होंने Bigg Boss को भी करी.बाद में, Chum ने Shilpa Shirodkar और Shrutika Arjun के साथ Bedroom में इस incident को share किया.फिर जब Shilpa और Shrutika इस बारे में Chum Darang से पुछा कि क्या उन्होंने Karanveer को bathroom में kiss किया, तो Chum ने agree करते हुए इस बात को Accept किया और बताया कि उन्होंने सच में Karan को kiss किया था .