हाल ही में Netflix पर realease हुई Nadaaniyan जिसमें आपको Ibrahim Ali Khan और Khushi Kapoor देखने को मिलेंगे. वैसे आपको बता दें कि यह Ibrahim Ali Khan कि Debut film है. Nadaaniyan में आपको और भी बड़े actors देखने को मिलेंगे जैसे कि Mahima Chaudhry, Suniel Shett, Dia Mirza और Jugal Hansraj जैसे actors. यह film Shauna Gautam के under direct हुई है. यह film fans को ज्यादा कुछ पसंद आयी नहीं, लोगों ने इस film को काफी troll भी किया. इसके producer Karan Johar हैं और हाल ही में हुए एक interview में Karan Johar ने trollers को जवाब देते हुए ये कहा की 'कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना' Karan कहते हैं की लोगो को पसंद नहीं आयी मैं समझता हूँ, पर लोगो को उनकी families पर नहीं जाना चाहिए. आपका इसपर क्या कहना है जरूर बताये.