Saif के बाद अब Kapil sharma, Sugandha mishra ,Remo D'Souza और Rajpal yadav को जान से मारने की धमकी मिली है. बताया जा रहा है कि इन सभी celebrities को मारने की धमकी का एक mail आया है. रिपोर्ट के अनुसार ऐसा बताया गया है कि यह mail पाकिस्तान से सभी को भेजा गया है. Police की investigation से यह पता चला है कि celebrities को यह mails ‘विष्णु’ नाम के शख्स ने भेजे हैं और उसने claim किया है कि वह इन celebs की हर activity पर नजर रख रहा है. Mail में Kapil के साथ उनकी family को भी हानि पहुंचने की बात की गयी है. Mumbai police ने इस mail incident को लेकर एक case भी file किया है. जिन celebrities को mails से threats भेजे गए हैं उनका अभी तक इस incident पर कोई reaction नहीं आया है