Raveena Tandon का एक Video Social Media पर लगातार Viral हो रहा है, इस Video में हम कुछ लोगों को उनके साथ धक्का-मुक्की करते हुए देख सकते हैं, इस Video में एक शक्स ने Raveena और उनके Driver पर आरोप लगाया कि वो दोनों नशे में थे और उन्होंने आरोपी की मां के ऊपर गाड़ी चढ़ाई, हालांकि हाल ही में मिले CCTV Footage के अनुसार ऐसे कुछ नहीं हुआ और Police Station में भी दोनों में से किसी ने Complaint नहीं लिखाई, इस सब के चलते Actress Kangana Ranaut ने एक Story के जरिए Raveena के पक्ष में बोलते हुए कहा की 'जो Raveena के साथ हुआ वो Alarming है और ऐसे लोगों के खिलाफ हमें Action जरुर लेना चाहिए, हम उन्हें ऐसे गुनाह के लिए इतनी आसानी से जाने नहीं दे सकते, Raveena के साथ वह कुछ गलत हो सकता था'