Kangana Ranaut की upcoming Film Emergency को लेकर हर जगह बवाल मचा हुआ है, हर तरफ Social Media पर विवाद ही विवाद छाए हुए हैं. जब से Central Board of Film Certification की तरफ से फिल्म ‘Emergency' की Release को रोक दिया गया है, कंगना और उनकी टीम की चिंताएं और भी बढ़ गई हैं. लेकिन आज Kangana की फिल्म का मामला Bombay High Court में जाने वाला है, ताकि ये final हो जाए कि फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होगी या नहीं. आपको बता दें कि इसका कारण ये है कि Sikh organisation और Farmers इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं क्योंकि उनका मानना है कि इस film में सिखों की छवि गलत तरीके से दिखाई गई है.