जाने माने Comedian Kunal Kamra फिर आ गए हैं एक बार headlines में. इस बार उनका एक comedy video social media पर काफी viral हो रहा है. जिसमें वह मजाकिया अंदाज में Maharashtra के politician को गद्दार कहते दिख रहे हैं. इसके चलते bollywood actress Kangana Ranaut ने भी इस topic पर अपना point of view share किया. उन्होंने कहा है की आज कल लोगो ने comedy के नाम पर सबका मजाक बनाना शुरू कर दिया है, साथ ही Kangana ने यह भी कहा की खुद कुछ होता नहीं हैं पर जो मेहनत करके आगे बड़ा है उसे आप मजाक करके नीचे गिराने की कोशिश कर रहे हैं.