Kamal Haasan की film 'Thug Life' release से पहले ही controversy में फंस गई है. एक event में Kamal ने कहा, 'Tamil gave birth to Kannada,' जिसके बाद Karnataka में बवाल मच गया. लोगों ने इस बयान को disrespectfull बताया और विरोध शुरू कर दिया. Karnataka Film Chamber of Commerce ने साफ कहा है की 'No apology, no Thug Life!' यानी जब तक Kamal माफी नहीं मांगते, film की release पर रोक लगी रहेगी. वहीं Kamal Haasan अपने बयान पर कायम हैं. उनका कहना है की 'If I’m wrong, I’ll say sorry. But if I’m right, I won’t.' यानी वह पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. इस बीच Karnataka के कुछ हिस्सों में film के poster फाड़े जा रहे हैं और विरोध हो रहे हैं. Chief Minister Siddaramaiah ने भी Kamal पर तंज कसा और कहा की “Poor Kamal Haasa उन्हें Kannada का इतिहास नहीं पता.' Film की release date 5 जून 2025 है, लेकिन मौजूदा माहौल को देखकर लगता है कि 'Thug Life' की journey आसान नहीं होगी. अब देखना यह है कि Kamal माफी मांगते हैं या film को Karnataka में Ban का सामना करना पड़ता है.