Kalki 2898 AD का दूसरा Trailer Release चुका है, इसके बाद Film की Pace एकदम Set हो गई है, Amitabh Bacchan का शानदार अंदाज दिख रहा है, Deepika Padukone कमाल की लग रही हैं, Kamal Haasan की एक झलक ही काफी है ये बताने के लिए कि वो क्या बवाल करने वाले हैं और Prabhas शानदार लग रहे हैं, कुछ Films बहुत Different होती हैं, वक्त से थोड़ा आगे की होती हैं इसलिए समझने में भी वक्त लगता हैं लेकिन अब Kalki का जो पूरा गेम है वो समझ में आने लगा है और लग रहा है कि ये Film Box Office में बवाल मचा सकती है क्योंकि ये जो 2nd Trailer आया है इसमें हमें ऐसे मसाले देखने को मिल रहे हैं, वैसा एक धमाका देखने को मिल रहा है जो Hindi Films के साथ अक्सर जुड़ता है, इस Trailer का आना ये बता रहा है कि Blockbuster Is On The Way