Bhojpuri की जानी मानी Indian actress kajal Raghwani के साथ हमारी बात हुई. kajal ने इस बातचीत के दौरान अपनी भोजपुरी इंडस्ट्री की journey पर भी बात की. Kajal ने अपने और khesari के रिश्ते पर भी बोला. उन्होंने khesari lal yadav पर आरोप लगाए कि वो लड़कियों को target करते हैं, उन्हें villain बनाते हैं और साथ ही बदनाम भी करते हैं. kajal ने बताया कि khesari lal yadav लड़कियों को उनका career खत्म करने की धमकी देते हैं. kajal ने बताया उनके साथ सभी काम करेंगे ही आखिरकार वो स्टार हैं. Kajal Raghwani ने khesari lal yadav को बोला की वो drama करते हैं. उन्होंने बताया कि उनके साथ भी ऐसे ड्रामे कर चुके हैं.