अभी हाल ही में Loveyapa की cast Junaid khan और Khushi Kapoor के साथ हमारा exclusive interview हुआ जिसमें उन्होंने बताया कि अगर उन्हें अपने partner का phone check करने का मौका मिले तो वह सबसे पहले क्या check करेंगे. जिसमे Khushi ने बताया कि वह अपने partner के phone में सबसे पहले gallery open करेंगी और उसके phone के wallpaper पर अपनी photo लगाएंगी क्यूंकि उनका कहना है कि अगर वह आपका partner है तो उसके phone में अपनी photo के wallpaper से अच्छा और कुछ हो ही नहीं सकता. वहीं दूसरी ओर Junaid ने बताया की वो उसमें game खेलेंगे. उन्होंने बताया कि उन्हें Chess खेलना बहुत पसंद है तो वह अपने partner के phone में chess खेलेंगे.