Jaya bachchan ज्यादातर lime light में रहती है कभी अपने behaviour को लेकर तो कभी अपने बयान को लेकर और इसी दौरान एक बार फिर से Jaya bachchan troll होने की list में शामिल हो गई हैं, लेकिन इस बार उनका behaviour उनके troll होने की वजह बना है. हाल ही में social media पर एक video viral हो रहा है जिसमें Jaya bachchan अपने fans के साथ काफी बुरा behave करती नजर आयी. यह viral video legendary actor Manoj Kumar के prayer meet का है. लेकिन सवाल यह है की prayer meet के दौरान photo या video बनाना कौनसा human behaviour है. आपका इस पर क्या कहना है, हमसे जरूर share करें.