Jaya Bachchan एक Famous Indian Actress हैं और समाजवादी Party की सांसद भी हैं. Jaya Bachchan अपने Short-Tempered Nature और Strict Behaviour के लिए जानी जाती हैं और आज तक उनके गुस्से से कोई नहीं बच पाया है. हाल ही में उनके गुस्से का शिकार Rajyasabha के उप-सभापति Harivansh Ji भी हो गए. दरअसल Rajyasabha में इस सोमवार उप-सभापति Harivansh Ji ने उन्हें Jaya Bachchan ना बोल कर Jaya Amitabh Bachchan से संबोधित कर दिया, जिसे सुनकर वो उनपर भड़क गईं और उनसे सवाल करने लगीं कि क्या बिना पति के नाम केऔरतों की पहचान नहीं होती?