Jaaved Jaaferi Bollywood के मशहूर Actor, जिन्होंने Total Dhamaal, Loot जैसी कई फिल्में की हैं.Jaaved को अक्सर हम Funny Roles में ही देखते आए हैं. वो Takeshi's Castle और Boogie Woogie जैसे shows का भी हिस्सा रह चुके हैं और अब वो हमें Bhuvan Bam के साथ Taaza Khabar Season 2 में नजर आएंगे. हाल ही में हमारे साथ हुए एक interview में Jaaved Jaaferi ने ये reveal किया की वो कभी Actor नहीं बनना चाहते थे.उन्होंने बताया कि उन्हें उनके college के final year में उनकी film का offer आया और कहा उसके बाद वो life के flow के साथ चलते गए और आज वो इस मुकाम पर हैं