Sandeep Reddy Vanga की Film 'Animal' का Craze आजतक लोगों में बना हुआ है.रोजाना इस Film को लेकर बवाल मचा होता है. इस पर Famous Screenwriter and Lyricist Javed Akhtar का कहना था कि जबतक Market में ऐसी Film आती रहेंगी ये खतरनाक साबित होगा. उनका कहना था कि Films में Actors की Image को ध्यान में रखना चाहिए. वहीं अब इस पर Javed Akhtar के बेटे Farhan Akhtar का Reply आया- अगर कोई Film को लेकर उन्हें Criticize करें तो उनका जवाब होगा कि आप इस पर सवाल करने वाले कौन होते हो ? Farhan Akhtar का कहना था कि हर Film Maker कोई ना कोई Story Create कर सकता है. हर Actor को Freedom हैं कि वो कोई भी Role कर सकता है.ये Audience पर Depend करता है कि वो क्या देखना पसंद करते हैं ?अब देखना होगा कि Animal Movie इस Controversy में बनी रहती है या इससे बाहर भी निकलेगी ?