Popular Actress Jasmin Bhasin की Eyesight चले जाने की खबर बहुत दिन से Social Media पर फैली हुई थी. Jasmin Delhi में एक Event के दौरान अपनी आंखों में Lens लगा रही थीं, जिसके बाद उनकी आंखों में Irritation शुरू हो गई और Event Start होने की वजह से वो Doctor के पास नहीं जा पाईं. जिसकी वजह से उनकी आंखों की Irritation बढ़ गई और Doctor के मुताबिक उनका Cornea Damage हो गया था. लेकिन इस Video में Jasmin बहुत खुश नजर आ रही हैं और साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे Precaution लेने की वजह से अब उनकी आंखें ठीक हैं और उनके According 'She Is On A Very Good Recovery'!